#HaryanviDancer #SapnaChaudhary #StagePerformance #Angry #Dance
वैसे तो अपनी performance देने के दौरान Haryanvi dancer काफी खुशमिजाज रहती हैं, लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया था जब उन्हें Stage पर ही Angry हो गई । उन्हें इतना ज्यादा गुस्सा आया था कि उन्होंने live performance Stage से ही माइक के जरिए सबकी क्लास लगा दी। दरअसल, haryanvi Queen Sapna आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज लोग यूट्यूब पर बहुत ही चाव से सपना के Video देखते हैं। हालांकि, Sapna ने अपने शुरुआती करियर के दिनों में बहुत सी स्टेज परफॉर्मेंस दी है, जिसे लेकर लोग तालियां तो बजाते आए हैं लेकिन उन्हें लोगों की खरी खोटी भी सुननी पड़ी ही है।